Illegal buildings in Noida: (Noida Ki taja Khabar) नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित और अधिगृहित जमीन पर हुए अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये है। यही कारण है कि अवैध इमारतों को ध्वस्थ करने का नोटिस जारी किया गया है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ.लोकेश एम ने अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। इसके तहत प्राधिकरण ने अवैध इमारतों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। वर्क सर्कल-3 में क्षेत्र में करीब 150 अवैध इमारतों को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने अंतिम नोटिस जारी किया है, जिसमें संबंधित मालिकों को अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इससे पहले भी प्राधिकरण की ओर से अखबारों में विज्ञापन छपवाकर नोटिस जारी किया गया था वो समय सीमा निकलने के बाद फिर से प्राधिकरण लें अवैध इमारतों के कब्जाधारियों को अपना पक्ष रखेगा मौका दिया है
अवैध इमारतों में चल रहे आलीशान शोरूम
अफसरों ने बताया कि इन अवैध इमारतों में न केवल शो रूम खुले हुए हैं, बल्कि सैकड़ों लोग इन फ्लैटों में रह भी रहे हैं। ये निर्माण सरकारी जमीन पर गलत तरीके से बनाए गए हैं, जिसके कारण इन्हें ध्वस्त किया जाना आवश्यक है। सीईओ डॉ.लोकेश एम ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सेक्टर 104 गांव हाजीपुर में प्राधिकरण की ओर से एक कॉम्प्लेक्स मालिक को नोटिस जारी किया गया और उसके खिलाफ़ एफआइआर भी कराई गई लेकिन आज तक प्राधिकरण ने तोड़ना तो दूर उसकी तरफ जाकर भी नहीं देखा है।
हनुमान मंदिर के पास अवैध इमारतों को तोड़ने की प्रक्रिया
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की है। पिछले मई में भी बरौला गांव में हनुमान मंदिर के पास 12 अवैध इमारतों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि, उस समय इमारत मालिकों ने जिला अदालत में याचिका दायर की, जिसने प्राधिकरण की कार्रवाई पर रोक लगा दी और मालिकों के पक्ष को सुनने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े : चली तबादला एक्सप्रेसः हापुड़ में 21 सब इंस्पेक्टर को किया इधर उधर