Noida Authority: नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशनः राजकुमार पैनल ने झोंकी ताकत, जातिवाद से किया किनारा

Noida Authority: नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (NEA) के चुनाव में राजकुमार पैनल ने पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में प्राधिकरण के कर्मचारी केवल यही सोच रहे हैं कि उनकी बात को अलग-अलग मंच पर चौधरी राजकुमार या फिर विमला देवी मजबूती से रख सकेंगे या नहीं और रखेंगे तो उनकी बात को मजबूत तरीके से अधिकारियों तक कौन पहुंचा पाएगा।

यह भी पढ़े : Breaking News : योगी 30 अक्टूबर को करेंगे दो अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

 

इसी क्रम में राजकुमार पैनल लगातार शहर के नामी हस्तियों से मिल रहा है। इतना ही नहीं चौधरी राजकुमार लगातार कर्मचारियों के बीच में जाकर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर के साथ-साथ भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता से मुलाकात की। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चैधरी राजकुमार इस वक्त चुनाव में किस स्थिति में है। लगातार वह संपर्क साध रहे हैं। ऐसे में विमला देवी पैनल को कैसे कमजोर किया जाए, इस पर वो पूरा जोर लगा रहे हैं। हालांकि कुछ लोग जातिवाद के नाम पर भी वोट मांग रहे हैं और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। देखना होगा कि 2 नवंबर को कौन नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन का अध्यक्ष बनेगा।

यहां से शेयर करें