Noida Authority: नोएडा विधायक पंकज सिंह ने गांव वालों को 5 प्रतिशत आबादी भूखण्डों के आवंटन पत्र वितरण किये हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम की उपस्थिति में आवंटन पत्र का वितरण प्राधिकरण दफ्तर में किया गया। इस दौरान 4 ग्राम बसई ब्रहाउद्दीन नगर, चोटपुर, सर्फाबाद, याकूबपुर के किसानों आवंटन पत्र दिये गए। जिसके तहत बसई ब्रहाउददीन नगर 1, चोटपुर-05, सर्फाबाद-7, याकूबपुर-10 कुल 23 भूखण्डों के मूल किसानों एवं उनके उत्तराधिकारियों को आवंटन पत्र हस्तगत कराये गये। उक्त भूखण्डों का कुल क्षेत्रफल लगभग 4400 वर्ग मीटर है। कार्यक्रम में विधायक पंकज सिंह को सीईओ ने यह भी अवगत कराया गया कि माह जनवरी 2017 से दिसम्बर 2024 तक कुल 2226 भूखण्डों (क्षेत्रफल लगभग 309760 वर्ग मी) के आवंटन पत्र पूर्व में जारी किये जा चुके है। प्राधिकरण की नीति के अनुसार अर्जित भूमि के सापेक्ष प्रभावित मूल किसानों, काश्तकारों को 5 प्रतिशत आबादी भूखण्ड दिये जाने की कार्यवाही की जाती है। संबंधित विभाग इस कार्य के लिए गम्भीरता से लगे हुए है। इस के विभिन्न स्तर पर संदर्भित कार्यवाही के फलस्वरूप आवंटन पत्र निर्गत किये जाने की कार्यवाही की जाती है। इस सदर्भ में नोएडा प्रबन्धन प्रकरण की गम्भीरता एवं किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने, निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है एवं इसी कम में शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार इस प्रकार के प्रकरणों के सम्पूर्ण समाधान के प्रयास किये जा रहे हैं।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वदना त्रिपाठी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, विशेष कार्याधिकारी अरविन्द कुमार सिह, महाप्रबन्धक नियोजन मीना भार्गव, महाप्रबन्धक-जल-विद्युत आरपी सिंह, उप महाप्रबकाक सिविल विजय कुमार रावल, सहायक महाप्रबन्धक श्री संजीव बेदी, सहायक महाप्रबन्धक शोभा कुशवाहा अन्य अफसर मौजूद रहे।