भ्रष्टाचार की खान साबित हो रहा नोएडा प्राधिकरण, पूर्व सीईओ पर ईडी का शिकंजा, 7 करोड़ के हीरे मिले, बिल्डरों को

Noida News: एक के बाद एक नोएडा प्राधिकरण में घोटाले खुलते जा रहे हैं। ऐसा लगने लगा है नोएडा प्राधिकरण भ्रष्टाचार की खान बन गया था। अब पूर्व सीईओ मोहिन्दर सिंह पर ईडी ने शिकंजा कसा है। नोएडा और लखनऊ में पार्को और स्मारकों के निर्माण कार्य में बड़ा घोटाला सामने आया है। करीब 1400 करोड़ का ये घोटाला अब सामने आ चुका है। नोएडा के सीईओ के पद पर 2011 यानी बसपा सरकार में आए मोहिन्दर सिंह से पूछ्ताछ के लिए विजिलेंस ने उन्हें नोटिस भी दिया था। मगर ऑस्ट्रेलिया में होने के कारण कोई जवाब नहीं आया। अब ईडी ने जांच शुरू की है। चण्डीगढ समेत कई स्थानों पर छापेमारी की गई। मोहिन्दर सिंह के घर से 7 करोड़ के हीरे बरामद करने का दावा किया गया है। दरअसल सीईओ रहते वक्त मोहिन्दर सिंह ने बिल्डरों को अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाया था। नोएडा की रियल एस्टेट कंपनी हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पर भी शिकंजा कसा गया है। कंपनी के दिल्ली, नोएडा, चंडीगढ़, मेरठ और गोवा के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस कंपनी के मालिक आदित्य गुप्ता और आशीष गुप्ता के मेरठ में पांच ठिकानों पर छापे मारे गए।

जांच के दायरे में आए कई और बिल्डर

ईडी पता लगा रही है मोहिन्दर सिंह किस किस बिल्डर को अनुचित रूप से लाभ पहुंचाया, दरअसल जो लोग बिल्डर प्लॉट लेने के लिए प्राधिकरण के नियम के तहत सटीक नहीं बैठते थे। उन्हें भी भूखंड आवंटित कर दिए गए। बताया जाता है बिल्डरों के साथ बैठकर ही प्राधिकरण अपनी स्कीम तय करता था और उसमें उसी हिसाब से नियम शर्तें रखी जाती थी जो चंद बिल्डर पूरी कर सके।

यह भी पढ़े : Noida International Airport के पास डूबा गांव प्रशासन की नींद खुली, अब बचाव कार्य शुरू, जानिए डीएम ने क्या लिया एक्शन

 

यहां से शेयर करें