नोएडा प्राधिकरण लगातार भूमाफियाओं पर नकेल कस रहा है। जगह जगह अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। अब जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने वालो पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। कोतवाली फेज-3 पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वर्क सर्किल के जेई की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। अब तक प्राधिकरण कई भूमाफियाओं पर एफआईआर कर चुका है लेकिन खुद ही अफसर गायब हो जाते है। बताया जा रहा अफसर और कर्मचारी केवल अपनी जिम्मेदारी दिखावटी रूप से पूरी कर इतिश्री कर लेते है।
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल के जेई नवीन कुमार ने पुलिस से शिकायत की है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र मामूरा गांव की अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि खसरा संख्या 17 व 24 पर नरेश कुमार चैहान और महिपाल समेत अन्य व्यक्ति अवैध निर्माण कर रहे हैं। भूलेख विभाग व वर्क सर्किल पांच की टीम ने निर्माणस्थल पर पहुंचकर इसे रुकवाने का प्रयास किया पर आरोपियों ने अनसुना कर दिया। इसके बाद भी लगातार नियमों को दरकिनार कर निर्माण कार्य बदस्तूर जारी रहा। अतिक्रमण करने वाले प्राधिकरण की बेशकीमती व नियोजित भूमि को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं खसरा संख्या 219 में गोलू नाम का व्यक्ति अतिक्रमण और अवैध निर्माण कर रहा है। सभी आरोपी मामूरा गांव के ही रहने वाले हैं। मामले में नरेश कुमार चैहान, महिपाल और गोलू समेत अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
क्या होती है कार्रवाई
प्राधिकरण ने अब तक कई सौ केस दर्ज कराए हुए है। मगर इनमे कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति होती रहती है। सवाल ये है कि अब तक पुलिस ने कितने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।