Noida Authority: किसानों ने प्राधिकरण के तीनों गेटों पर डाला डेरा, कामकाज ठप
1 min read

Noida Authority: किसानों ने प्राधिकरण के तीनों गेटों पर डाला डेरा, कामकाज ठप

Noida Authority। भारतीय किसान परिषद के नेतृतव में हो रहे आंदोलन में किसान अब प्राधिकरण पर ताला जड़ने के बाद तीनों गेटों पर डेरा डाल चुके है। किसानों और महिलाओं ने किसी को भी यहां अंदर-बाहर आने-जाने नहीं दिया। गेटों को घेरकर किसान पूरे दिन बैठे रहे। प्राधिकरण के कुछ अफसर पीछे के एक गेट से आए। मुख्य गेट पर किसानों ने पहरा दिया। इस बीच प्राधिकरण का कामकाज भी प्रभावित रहा। कई अफसर कार्यालय नहीं पहुंच पाए।

 यह भी पढ़े : त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते की गयी थी युवक की हत्या , तीन गिरफ्तार

बता दें कि बृहस्पतिवार को तालाबंदी के बाद किसानों ने ऐलान किया था कि वह अब प्राधिकरण के मुख्यद्वार यानी गेट नम्बर 1 से किसी को भी जाने नहीं देंगे। उन्होंने प्राधिकरण पर संपूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की थी। इस क्रम में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के बाद किसानों का जत्था प्राधिकरण दफ्तर पर पहुंचा। यहां पहले से ही पुलिस तैनात थी। तीन मुख्य द्वारों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस के जवान मुस्तैदी से खड़े थे। तभी महिला किसानों ने मुख्य द्वार, रिसेप्शन और उसके बगल के दो द्वारों पर धरना देना शुरू कर दिया और लोगों को आने-जाने से रोक दिया। इसी बीच पुलिस प्रशासन ने किसानों को समझाने की कोशिश की।

यह भी पढ़े : बालिका दिवस सप्ताह का हुआ आयोजन, हुई अपराध संबंधी संगोष्ठी 

भारतीय किसान परिषद के शारदा राम कसाना ने साफ-साफ मना कर दिया। उनका कहना है कि किसान तो बाहर बैठे हुए हैं अफसर अंदर बैठकर किसका काम कर रहे हैं। जब तक किसानों का कार्य नहीं हो जाता यहां से हटने वाले नहीं है, चाहे हमारे प्राण ही क्यों ना निकल जाए। वहीं समिति के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने सर्वसम्मति से कहा कि यह लाॅकडाउन ऐसे ही जारी रहेगी, जो हमारे मुद्दे शासन में लंबित है उनको जितनी जल्दी हो सके धरातल पर लाया जाए। किसान अब किसी की सुनने वाले नहीं हैं। उनका कहना है कि धरना यथावत जारी रहेगा।

यहां से शेयर करें