Noida Authority :  फेज-3 थाना क्षेत्र में प्राधिकरण भूमि पर कब्जा, 13 लोगों के खिलाफ केस

Noida Authority :

Noida Authority : नोएडा। थाना फेज-3 क्षेत्र में नोएडा विकास प्राधिकरण की अधिसूचित एवं अधिग्रहित जमीन पर अवैध निर्माण के मामलों में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अलग-अलग मामलों में 13 लोगों को नामजद करते हुए थाना फेज-3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि संबंधित लोग प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य कर रहे थे।

Noida Authority :

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता एस.बी. मौर्य ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि अमित यादव, रवि यादव सहित तीन लोग ग्राम गढ़ी चौखंडी के खसरा संख्या 55 व 56 की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। उक्त भूमि नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि है। आरोप है कि अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा चारदीवारी एवं टीन शेड डालकर निर्माण किया जा रहा था। भूलेख विभाग द्वारा कई बार निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए, इसके बावजूद आरोपी प्राधिकरण के आदेशों की अनदेखी करते रहे।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता एस.वी. मौर्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विजय कुमार सिंघल पुत्र राजाराम सिंघल ग्राम गढ़ी चौखंडी के खसरा संख्या 10 की भूमि पर अवैध एवं अनाधिकृत निर्माण कर रहे हैं। यह भूमि भी नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि है। विजय सिंघल को कई बार निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए, लेकिन उन्होंने प्राधिकरण की बात नहीं मानी।

इसी क्रम में नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता राजेश कुमार सिंह ने गांव बसई में खसरा संख्या 454, 455, 456 और 460 की भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में अशोक कुमार पुत्र जयप्रकाश को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि संबंधित लोग दबंग किस्म के हैं और प्राधिकरण के बार-बार रोकने के बावजूद अवैध निर्माण जारी रखे हुए हैं। उक्त भूमि भी प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि बताई गई है।

इसके अलावा अवर अभियंता मुकेश कुमार ने एक अन्य मामले में प्रदीप कुमार, रामराज, अवध सिंह, अजय तिवारी, नवीन, विशाल मिश्रा, उदयवीर चौहान और राकेश यादव को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ये सभी ग्राम गढ़ी चौखंडी स्थित नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि, खसरा संख्या 13, 16, 17, 34, 35, 36, 37 एवं 38 पर अवैध निर्माण कर रहे थे।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। अवैध निर्माण के संबंध में साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Noida Authority :

यहां से शेयर करें