Noida Authority: नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में कर्मचारियों ने बढचढ कर दिया खून

Noida Authority:नोएडा प्राधिकरण की नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन ओर से इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर चाइल्ड पीजीआई नोएडा के सहयोग से किया गया। कैंप का उद्घाटन मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा डॉ लोकेश एम द्वारा किया गया। इस शिविर में कर्मचारियों ने बढचढ कर खून दिया।

इतना ही नही सीईओ लोकेश एम ने प्राधिकरण कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। स्वस्थ व्यक्ति को एक निश्चित समय अंतराल पर अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

यह भी पढ़े : bomb threat: इंडिगो के 40 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी निराधार, मुकदमा दर्ज

उन्होंने नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के मुहिम की सराहना की। शिविर में प्राधिकरण के कर्मचारियों ने रक्तदान किया कुल 54 यूनिट रक्त दान किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष चै राजकुमार सिंह महासचिव जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा सचिव नीरज राणा अमित कुमार कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें