Noida Authority:नाले के निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर,लगी घटिया ईटें
1 min read

Noida Authority:नाले के निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर,लगी घटिया ईटें

Noida Authority: । सेक्टर-148 एवं सफीपुर गांव के समीप नोएडा एक्सप्रेसवे के नाले का निर्माण कार्य प्राधिकरण के द्वारा कराया जा रहा है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया किस्म की ईंट (पीला) सीमेंट रोड़ी बदरपुर आदि का प्रयोग कर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने शिकायत नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक श्रीपाल भाटी से की।

यह भी पढ़े: West Bengalमुस्लिम बोलें जुलूस में डीजे के साथ लहराए हथियार,इलाके में घूसे ,हिन्दूओं ने कहा बरसाएं पत्थर

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चैधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि नोएडा के सफीपुर गांव के समीप नोएडा एक्सप्रेसवे के नाले के निर्माण कार्य में अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार अव्वल ईटों की जगह पीला ईटों का प्रयोग कर रहा था वही घटिया किस्म के सीमेंट रोड़ी बदरपुर का भी इस्तेमाल किया गया, जिसकी शिकायत नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक श्रीपाल भाटी से की जिसके तत्पश्चात तत्काल प्रभाव से नाले की दीवार को उधेड़ दिया। पीला ईटों को ट्रॉली में भरकर वापस भेज दिया। चैधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में किए भ्रष्टाचार एवं घटिया किस्म की सामग्री के प्रयोग के विरोध में 100000 का जुर्माना लगाया। चैधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण के निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

यहां से शेयर करें