Noida Authority: नोएडा में साफ सफाई पर सीईओ का फोकस, जानें अफसरों को क्या दिये निर्देश

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ लोकेश एम ने शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कमर कस ली है। पिछले कुछ दिनों से लगातार लोकेश एम अलग अलग इलाकों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। आज उन्होंने अचानक कई स्थानों पर पहुँच कर साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के डीजीएम एसपी सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सीईओ ने निर्देश दिया कि कहीं भी सफाई व्यवस्था से कोई भी कर्मचारी समझौता न करें। यदि किसी भी स्थान पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अलग अलग इलाकों का सीईओ दौरा कर रहे हैं। ताकि जो भी खामियां हैं उनको दूर कराई जा सके मालूम हो कि सफाई के मामले में नोएडा अपनी स्वच्छ सर्वेक्षण में रेक सुधारने के लिए इम बहुत ही अच्छा काम किया है। जिस तरह से इंदौर लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण में पहले पायदान पर आता रहा है। नोएडा को भी उसी तर्ज पर बनाया जा रहा है।

 

यह भी पढ़े : नोएडा प्राधिकरण अवैध कब्जा करने वालो पर एफआईआर कराती है फिर गायब हो जाती है, ऐसा इसलिए…

यहां से शेयर करें