Noida Authority: ककराला में बनी दुकानों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर
शहर में अलग-अलग इलाकों में प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर आज गांव ककराला ख्बासपुर खसरा नंबर 734 व अन्य में अवैध रूप से बनी 10 दुकानें व अन्य निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची थी। यह सभी दुकान नदी के डूब क्षेत्र में बनी थी। बताया जा रहा है कि अवैध कालोनिया एवं फार्महाउस के कारोबार में लिप्त भू माफियाओं के निशाने पर आम आदमी हैं। यह लोग भोले भाले लोगों को डूब क्षेत्र में जमीन बेच कर चले जाते हैं। प्राधिकरण का कहना है कि ऐसी स्थिति में किसी अवैध फार्म के अधिकारियों ने ने संलिप्त ना हो। साथ ही उन्होंने ऐसे अनाधिकृत अवैध प्लाटिंग कॉलोनाइजेशन करने वालों को चेतावनी दी कि यदि वे नहीं माने तो अवैध निर्माण दोस्तों का और उनके खिलाफ एफआईआर. भी की जाएगी।