नोएडा प्राधिकरण और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय करेंगे अत्याधुनिक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग

Noida News: एनसीआर को उन्नत अनुसंधान एवं विकास के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में बृहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा सीईओ डॉ. लोकेश एम. से मुलाकात की।

नोएडा और जीबीयू ने जीबीयू परिसर में दो प्रमुख उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक रूप से एक समझौता किया है। जिसके तहत कई काम किये जाएंगे।
1. सेमीकंडक्टर अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (सीएसआरटी)ः सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी के महत्वपूर्ण क्षेत्र में अत्याधुनिक अनुसंधान और नवाचार पर केंद्रित।
2. औषधि खोज एवं विकास केंद्रः कैंसर उपचार से संबंधित अनुसंधान और जैव प्रौद्योगिकी में नवीन औषधि विकास पर प्रारंभिक ध्यान केंद्रित करने वाली एक विशेष सुविधा।

सीईओ डा लोकेश एम ने बताया कि यह सहयोग नोएडा क्षेत्र को एक प्रमुख अनुसंधान एवं विकास केंद्र के रूप में स्थापित करने, नवाचार को बढ़ावा देने और उच्च-कौशल वाले रोजगार के अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण होने वाला है। नोएडा और जीबीयू दोनों ही फंडिंग पैटर्न को अंतिम रूप देने के लिए अपनी चर्चा जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे इन केंद्रों की नींव मजबूत होगी। जीबीयू की टीम संबंधित हितधारकों से फीडबैक भी प्राप्त करेगी और इस पहल की दीर्घकालिक स्थिरता और सफलता सुनिश्चित करने के लिए राजस्व मॉडल पर स्पष्टता प्रदान करेगी।

बैठक में ये अफसर रहे मौजूद
बैठक में जीबीयू की टीम में डॉ. विश्वास त्रिपाठी, रजिस्ट्रारय प्रो. राजीव वार्ष्णेय, डीन अकादमिकय डॉ. एस धनलक्ष्मी, डीन स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजीय डॉ. रेखा पुरिया, विभागाध्यक्ष स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजीय डॉ. विदुषी शर्मा, विभागाध्यक्ष स्कूल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंसय और डॉ. मंगल दास, स्कूल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस शामिल थे।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में अब सताने वाली है ठंड, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, सड़कें सफेद चादर से लिपटी

यहां से शेयर करें