Noida Authority: प्लानिंग में अटके 5% के भूखण्डों का आवंटन पत्र दिवाली तक हो सकता है जारी!

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को आश्वासन तो बार बार मिल रहा है, लेकिन अफसर जो आश्वासन दे रहे हैं उसको पूरा कर पाएंगे या नहीं किसानों को भरोसा नहीं। किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों से मंगलवार को वार्ता हुई है, मगर अधिकारी केवल आश्वासन ही दे रहे है। जब तक काम नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अशोक चैहान ने बताया कि अधिकारियों ने उनसे कहा है कि जो 5ः के भूखण्ड प्लानिंग में अटके हैं दीपावली तक उनके आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा जिन किसानों के पास कोर्ट का आदेश है 10ः मुआवजा दिया जाए उनको भी मुआवजा दे दिया जाएगा। कई अन्य शर्तों पर बाद में विचार होगा। मगर किसानों ने स्पष्ट कह दिया है कि यदि इन दो मांगों का तत्काल निस्तारण होता है तो वे फिर धरना खत्म कर देंगे नहीं तो धरना जारी रहेगा।

यह भी पढ़े : Noida News: नोएडा, ग्रेनो और यमुना सिटी में 500 ई-बसें चलाने की तैयारी

 

यहां से शेयर करें