Noida Authority: 10 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा पर सहमति, मगर क्यों धरना खत्म नही कर रहे किसान
1 min read

Noida Authority: 10 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा पर सहमति, मगर क्यों धरना खत्म नही कर रहे किसान

नोएडा। सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ऑफिस के बाहर चल रहे किसानों के धरना को खत्म कराने को अब अफसर गंभीरता से ले रहे है। प्राधिकरण के चेयरमैन व इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर (IIDC) मनोज कुमार सिंह के साथ किसान नेताओं की बातचीत हुई। यह प्राधिकरण कार्यालय में हुई जहां बातचीत में 1997 के बाद 10 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा दिए जाने पर दोनों पक्ष सहमत हुए हैं। इसके बाद फाइल आगे की कार्रवाई के लिए विधि विभाग और वित्त विभाग भेज दी गई है।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida: ये पत्नी निकली हैवान, इस बात पर कर दी पति की हत्या

बता दें कि आईआईडीसी के साथ बैठक करने को लिए किसान अड़े हुए थे। प्राधिकरण की तालाबंदी के ऐलान के बाद पुलिस अफसरों ने आईआईडीसी व प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह से बैठक कराने का आश्वासन दिलाया था। बीते दिन यानी रविवार को यह बैठक हुई। इसमें 10 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा, पांच फीसदी भूखंड पर व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति, आबादी पर अतिक्रमण का दर्जा खत्म जैसी मांगों पर चर्चा हुई। किसानों की अगुआई भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने की। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम भी बैठक में शामिल रहे। अफसरों का कहना है कि विधि विभाग अपनी सलाह इस प्रस्ताव पर देगा। वहीं वित्त विभाग मुआवजा की देनदारी की गणना करके बताएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Haryana News: मोदी ने बदली भारत के प्रति दुनिया की सोच : धनखड़

 

उधर, किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना चालू रहेगा। रविवार को 27वें दिन भी किसान धरने पर बैठे रहे। अफसरों को चेतावनी दी गई है कि मांग पूरा नहीं होने पर समय के साथ धरना उग्र होता जाएगा। तालाबंदी का फैसला भी इस दौरान लिया जा सकता है। इससे पहले पुलिस ने किसानोें की समझा बुझाकर शांत कराया था।

यहां से शेयर करें