Noida Authority News: ऐसा लगने लगा है कि प्राधिकरण के जेई द्वारा की जा रही कार्रवाई कब्जाधारियों के लिए कोई मायने नहीं रखती है। गांव वाजिदपुर में जेई हरेन्द्र मलिक ने कब्जाधारियों को अवैध निर्माण करने से रोका लेकिन वो नहीं रुके। उसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ओर इतिश्री कर ली। इसके बाद कब्जाधारियों ने आलीशान इमारत बनाकर खड़ी कर दी और प्राधिकरण देखता रह गया। इसे प्राधिकरण की उदासीनता कहें या फिर भू माफियाओं के हौसले बुलंद। इस मामले को लेकर प्राधिकरण के जेई हरेंद्र मलिक ने थाना एक्सप्रेसवे में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
दर्ज रिपोर्ट में प्राधिकरण ने क्या कहा
बता दें कि प्राधिकरण की और से जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई उसमें कहा गया कि ग्राम वाजिदपुर, तहसील दादरी, जनपद गौतमबुद्धनगर स्थित नोएडा की अर्जित कब्जा प्राप्त भूमि खसरा संख्या 111म, 113 व 107म पर अवैध, अनाधिकृत निर्माण हो रहा है। नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र ग्राम वाजिदपुर की अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि खसरा संख्या 111म, 113 में 107म की भूमि पर प्राधिकरण के अनुमति प्राप्त किये बिना बलपूर्वक संजय चैहान पुत्र लिख्खी, संजय चैहान पुत्र किरनपाल, देवेन्द्र चैहान पुत्र फूल सिंह, अतुल पुत्र स्व अजब सिंह, अभिषेक पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम नगली वाजिदपुर द्वारा द्वारा बहुमजिला ईमारत बनाकर अवैध एवं अनाधिकृत निर्माण किया जा रहा है, जिसे रोके जाने हेतु नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया था किन्तु इनके द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत निर्माण नहीं रोका गया। उक्त अवैध निर्माण से नौएडा प्राधिकरण के सुनियोजित विकास प्रभावित होसा। उक्त अवैध निर्माणाधीन बहुमंजिला ईमारत को नौएडा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 02.04.2025 को सील कर दिया गया है। उक्त भूमि नोएडा प्राधिकरण की अर्जित व कब्जा प्राप्त एवं नौएडा के सुनियोजित विकास हेतु आवश्यक एवं नियोजित भूमि है। उक्त अतिक्रमणकर्ता द्वारा प्राधिकरण की बेसकिमती व नियोजित भूमि. को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया गया। इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की पता नही लेकिन जेई ने भी रिपोर्ट दर्ज कराकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली। यदि ऐसा ही होता रहा तो प्राधिकरण की जमीन पर भूमाफिया कब्जा जमा लेंगे और प्राधिकरण देखता रह जाए।

