नोएडा एम्प्लॉइज एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रमुख सचिव के समक्ष उठाई ये मांग, कर्मचारियों को मिलेंगे राहत

Noida Authority News Hindi: नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर लगातार नोएडा एम्प्लॉइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार प्रयासरत रहते हैं, ताकि उनका समाधान हो जाए। अलग अलग समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने प्रमुख सचिव औद्योगिक एवं स्थापना विभाग से मुलाकात की और प्राधिकरण में कर्मचारियों को जो भी समस्याएं आ रही है उन से अवगत कराया। यदि उनकी मांग पर प्रमुख सचिव एक्शन लेते हैं तो प्राधिकरण के कर्मचारियों को राहत मिल जाएगी।
चौधरी राजकुमार ने बताया कि शासन स्तर पर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों के कार्यों के संबंध में प्रमुख सचिव औद्योगिक एवं स्थापना विभाग आलोक कुमार के साथ बैठक की गई। पदोन्नति एवं वेतन विसंगति आदि के बारे में पत्र सौंपा गया एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष चैधरी राजकुमार सिंह व महासचिव जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: बिहार में बवालः विपक्षियों का मतदाता सूची को लेकर बड़ा आरोप

यहां से शेयर करें