नोएडा डूब क्षेत्र में लगातार कटती अवैध कॉलोनियों को देखते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर सोरखा गांव में अवैध निर्माण हटाने गए जिला प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट के आदेश पर यहां बनी अवैध प्लाटिंग को हटाने एसडीएम (SDM) दादरी आलोक गुप्ता की अगुवाई में एक टीम पुलिस बल के साथ यहां पहुंची थी। दीवार गिराने को लेकर ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिाकरियों के साथ बहस हुई। हालांकि बुलडोजर ने दीवार को ढहा दिया।
जिस वक़्त टीम वहां से वापस लौट रही थी। इस दौरान किसी अज्ञात द्वारा पत्थर मारकर SDM की कार का शीशा तोड़ दिया। मौके पर भारी पुलिस मौजूद होने की वजह से एसडीएम (SDM) दादरी व उनकी टीम वहां से बाहर आ गई। इस मामले में जिला प्रशासन की शिकायत पर थाना सेक्टर 113 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं पत्थर मारने वाले की तलाश की जा रही है। अगर ग्रामीणों की बात माने तो उनका आरोप है कि पुलिस ने ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान एक महिला भी गिर गई जिससे उसको हल्की चोट भी लगी है।अब स्थिति सामान्य है। बताया गया कि सोरखा गांव का काफी हिस्सा हिंडन के डूब क्षेत्र में आता है। यहां बड़ी मात्रा में अवैध प्लाटिंग की जा रही है।