नोएडा । हल्के वाहनों की नई सीरीज यूपी 16ईए अगले माह जारी होगी। पहले परिवहन विभाग (Noida ARTO) इसी हफ्ते सीरीज जारी होने की संभावना जता रहा था। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि धनतेरस और दीपावली के बाद वाहन बिकने में कमी आई है। ऐसे में सीरीज पूरी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि दिसंबर के पहले हफ्ते में यूपी16ईए सीरीज जारी होगी। लोग सीरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। इसके अलावा सामान्य पसंदीदा नंबर भी बुक कर सकेंगे।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: करंट से छात्र की मौत, सीएम से शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा