नोएडा । थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एच 140 सेक्टर 63 में पिछले 1 साल से चल रहे लोन दिलाने के संबंध में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर एक फर्जी कंपनी फाइनेंस हब ग्रुप के नाम से जनता के भोले भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर उनसे फाइल चार्ज एवं लोन अप्रूवल के कमीशन के नाम पर मोटी रकम यानी करोड़ों रुपए पिछले 1 वर्ष से फाइनेंस हब ग्रुप के नाम से फर्जी अप्रूवल लेटर तैयार कर कस्टमर से ठगी करने वाले आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कई फर्जी बैंक खातों में लगभग 14 लाख 64 हजार रुपए सीज किए गए, पकड़ा गया मुख्य अभियुक्त विपिन पूर्व में भी बिहार से जेल जा चुका है।
यह भी पढ़े : Noida News:देश में संचार क्रांति के जनक थे राजीव गांधी: रामकुमार तंवर
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एच 140 सेक्टर 63 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर खोलकर एक फर्जी कंपनी फाइनेंस हब ग्रुप नाम से चलाकर जनता के भोले भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर उनसे फाइल चार्ज एवं लोन अप्रूवल कमीशन के नाम पर 25500 से 30 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन एग्रीमेंट फीस के नाम पर लेकर फाइनेंस ग्रुप के नाम से फर्जी अप्रूवल लेटर तैयार कर कस्टमरों को दिखाकर रुपए की ठगी करते थे।
यह भी पढ़े : जागरूकता की कमी से फैलता है मलेरिया, डॉ डीके गुप्ता ने बचाव का बताया फॉर्मूला
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस ने छापा मार कर मौके से मुख्य अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र मोहित कुमार निवासी एवेन्यू गौर सिटी दो ग्रेटर नोएडा, हिमांशु शर्मा पुत्र नीरज शर्मा निवासी प्रकाश नगर खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद, पंकज पुत्र आसाराम निवासी गांव भाऊपुर जिला कासगंज हाल पता संगम एनक्लेव गांव वसई, अवनीश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी गांव कंडोली जिला एटा, पुनीत गौतम पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम अतरोली जिला अलीगढ़ तथा अभिषेक पुत्र हरिओम सिंह निवासी गांव अमरापुर जिला कासगंज को गिरफ्तार किया। वहां से 12 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 14 कीपैड मोबाइल, 6 टच मोबाइल, 14 फर्जी अप्रूवल प्रमाण पत्र, 36 डेटा शीट, तीन गाड़ियां बरामद की। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने उनके बैंक खातों में 14 लाख 40 हजार रुपए सीज किए हैं।