Noida: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने लगाई फांसी, ब्याज वालों ने कर रखा था परेशान
Noida:आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने सेक्टर नौ में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि इस युवक को ब्याज पर रुपये देने वाले परेशान कर रहे थे। जिन से तंग आकर उसने ये कदम उठाया। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज
युवक के शव को पंखे से लटकता देख परिजनों की चीख निकल गई। सूचना पर पहुंची थाना फेस-1 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जनकारी के अनुसारसेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी में 23 वषीर्य दीपक शाह परिवार के साथ रहता था। दीपक ने ब्याज के पैसों और आर्थिंक तंगी के कारण पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को दी शिकायत मृतक के भाई दिनेश शाह ने बताया कि दीपक ने सतीश मकवाना और उसके बेटे रितिक से ब्याज पर कुछ रुपये लिए थे। परिजनों का आरोप है कि दीपक से आरोपियों ने अधिक ब्याज लगाकर एक लाख रुपये वसूल किए थे। इसके बाद भी आरोपी लगातार पैसों की मांग कर रहे थे। जब दीपक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इन्हीं सब बातों से परेशान होकर दीपक ने आत्महत्या करने का रास्ता चुन लिया। इस मामले में दीपक के भाई से भी पुलिस बातचीत कर सबूत जुटा रही है।
यह भी पढ़े : गजियाबाद में संजीव शर्मा ने गाढा भाजपा का झांडा, जानिए कौन है विधायक संजीव शर्मा