Noida News: नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेक्टर 11,12,56 तिराहे से लेकर हरौला, नयाबांस तक बनाए जा रहे डिवाइडर पर लगातार हादसे होते जा रहे हैं। सेक्टर 11 और 12 के बीच डिवाइडर बन चुका है। जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सोमवार को सेक्टर 11 और 12 के बीच बने इस डिवाइडर से टकराकर तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें एक एंबुलेंस भी शामिल है। स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं, मगर प्राधिकरण सुनने को तैयार नहीं। सेक्टर 12 के रहने वाले रविन्द्र चौधरी कहते हैं जब से डिवाइडर बना है तब से लगातार हादसे होते जा रहे हैं।
प्राधिकरण से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। प्राधिकरण की नासमझी की वजह से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है। क्योंकि ये रोड काफी चौड़ी थी और यहाँ न तो यातायात जाम लगता था और ना ही कोई और परेशानी आती थी, लेकिन जब से प्राधिकरण ने डिवाइडर बनवाया है तब से हादसे हो रहे हैं और लोगों को ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ रहा है। इस संबंध में प्राधिकरण के अफसरों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। यदि ऐसा है तो उस पर ध्यान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: यूनिफाइड पॉलिसीः अब इन ब्लड रिलेशन में नही देना होगा ट्रांसफर चार्ज

