Noida crime News: गाजियाबाद निवासी व्यक्ति ने दिल्ली के रहने वाले दो सगे भाइयों पर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर प्लॉट में तोड़फोड़ कर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने जेसीबी मशीन से प्लॉट में बने कमरे को तोड़ा और उस पर कब्जा कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाइयों समेत 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले उदयराज ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ दिनों पहले गुलावली गांव में 100 वर्ग मीटर का प्लॉट खरीदा था। इसके बाद प्लॉट पर कमरे का निर्माण करवाया था। पीड़ित का आरोप है कि सोमवार को दिल्ली के रहने वाले दो सगे भाई सोनू और सनोज ने अपने साथियों के साथ मिलकर जेसीबी मशीन से प्लॉट पर बने कमरे को तोड़ दिया और उस पर कब्जा कर लिया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित ने पुलिस से प्लॉट पर कब्जा दिलाने की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी सगे भाई समेत 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Noida Crime News: प्लॉट में बने कमरे को तोड़कर कब्जा करने का आरोप, जानिए कैसे करते हैं क़ब्ज़ा
