Noida: एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी में रजिस्ट्री कैम्प में 75 फ्लैट बायर्स बने मालिक

Noida: बिल्डर और बायर्स का विवाद सुलटाकर प्राधिकरण के प्रयासें से होम बायर्स अपनी रजिस्ट्री करा रहे है। बीते दिन यानी शानिवार को सुबह 10 बजे से मै० एल्डिको इन्फास्ट्रक्चर एण्ड प्रोपर्टीज लि० को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्य जीएच-3, सेक्टर-119. नौएडा स्थित एल्डिको आमंत्रण के परिसर में फ्लैट बायर्स के पक्ष में पलैट्स की रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन किया गया।

इस प्रोजेक्ट में आवंटी द्वारा पूर्ण धनराशि जमा करा दी गई है जिसके सापेक्ष अवशेष 315 फ्लैट्स की रजिस्ट्री की अनुमति दी गई है। आज आयोजित किये गये रजिस्ट्री कैम्प में 75 फ्लैट बायर्स के पक्ष में रजिस्ट्री की कार्यवाही सम्पन्न की गई। रजिस्ट्री कैम्प में रजिस्ट्री कार्यालय के तीनों सर्किल के उप निबन्धक अपनी पूरी टीम के साथ नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े : Noida Authority: बिल्डरों से वसूली के लिए प्राधिकरण ने उठाया सख्त कदम, अब दुकानें सील

यहां से शेयर करें