Noida:पानी के छींटे आने पर टोका तो पीजी संचालक पर किया जानलेवा हमला

Noida । गांव रायपुर में कार धोने के दौरान आए पानी के छींटे का विरोध करना एक पीजी संचालक को भारी पड़ गया। कार मालिक ने गाली-गलौज करते हुए अपने साथियों संग मिलकर लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया। थाना सेक्टर-126 पुलिस ने पांच नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Noida BJP: महानगर अध्यक्ष महेश चैहान और जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, जानिए कौन कौन थे दोड़ में

 डंडे से मारने और चाकू से हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
रायपुर निवासी सुधीर चौहान ने पुलिस को बताया कि वह गांव में ही पीजी का संचालन करते हैं। शनिवार सुबह वह 11.30 बजे वह गांव में ही अपने पीजी पर जा रहे थे। रास्ते में मोनू चौहान अपनी गाड़ी धो रहा था। जब वह वहां से गुजर रहे थे तो आरोपी मोनू ने पानी का पाइप उनकी तरफ कर दिया। शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपी अपने घर में घुसा और लाठी से शिकायतकर्ता के ऊपर हमला कर दिया। यही नहीं आरोपी ने चाकू से भी गर्दन पर हमला करते हुए जान से मारने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक पीड़ित लहूलुहान हो चुका था।
पीड़ित का कहना है कि आरोपी के साथ दीपक चौहान, अश्वनी, रीना, केशव और एक अज्ञात व्यक्ति भी था। शोर सुनकर पीड़ित के परिजन आ गए। उन्होंने किसी तरह बचाया और अस्पताल पहुंचाया। इस घटना का एक वीडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी साफ डंडे और चाकू से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी ने चाकू की बट से हमला किया था। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने योजना के तहत उन पर जानलेवा हमला किया है।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर पांच नामजद समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद मोनू चौहान और अश्वनी चौहान को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है।

यहां से शेयर करें