Noida 200cr FD Case:क्या प्राधिकरण के अफसर को गिरफ्तार कर पाएगी पुलिस!

Noida प्राधिकरण को 200 करोड रुपए की एफडी (200cr FD Case) बनाने का झांसा देकर जालसाजी करने के मामले में कई सवाल खड़े होने लगे हैं। सबसे पहला सवाल यह है कि क्या जालसाज प्राधिकरण अधिकारियों से ज्यादा दिमागदार है या फिर उनकी अफसर के साथ मिलीभगत थी। इतना ही नहीं सब कुछ होता चला गया और सीईओ और एसीईओ स्तर के अधिकारियों से कोई सलाह नहीं ली गई। मामला अब वित्त विभाग के सीएफओ के साथ साथ कई कर्मचारियों पर आ रहा है। दरअसल ई-मंल पर जानकारी एक दूसरे से शेर की गई। उसमें कहीं खामियां है, जिससे कि प्राधिकरण अफसर के भी मिलीभगत होने की बूं आने लगी है। बरहाल सवाल यही है कि क्या इस मामले में प्राधिकरण के किसी अफसर की गिरफ्तारी हो पाएगी।

यह भी पढ़े: मानसून सत्र से पहले वीडियो वायरल होला एक बड़ी साजिशः अमित शाह

 

इससे पहले नए सीईओ लोकेश एम ने सीएफओे को कारण बताओं नोटिस जारी कर कहां है कि क्यों ना तुम्हें सस्पेंड किया जाए। इस मामले का मास्टरमंाइड भी पुलिस के हाथों से दूर है। उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण का नाम आते ही लोगों के जेहन में कई प्रकार की तस्वीर घूमने लगती हैं जिसमें भ्रष्टाचार सबसे पहले आता है। पुलिस इस मामले में अब तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन इतने बड़े जालसाजी को कैसे कर रहे थे और किस की मिलीभगत से कर रहे थे, इस बारे मेे कोई पख्ता जानकारी नही मिल पाई है।

यहां से शेयर करें