Noida:रील बनाने की धीवानगी के चक्कर में कटा 18500 का चालान
1 min read

Noida:रील बनाने की धीवानगी के चक्कर में कटा 18500 का चालान

Noida: आज कल रील बनाने का चलन बढता जा रहा है। जिससे युवा कानून हाथ में लेने से पीछे नही हट रहे। नया मामला थार जिप की छत पर लड़की को बैठाकर रील बनाने का सामने आया है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग दिख रही है। जयपुर नंबर की एक थार कार की छत पर लड़की बैठी है। 3 लड़के रील बना रहे है। लोगों ने कमिश्नरेट और यातायात पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की। यातायात पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर थार जीप की पहचान की। ये जीप जयपुर आरटीओ में रजिस्टर्ड मिली। ट्रैफिक पुलिस ने जीप के मालिक का 18500 रुपए का चालान कर दिया है।

यह भी पढ़े:Noida News:मिलावटी दवा बेचने वाली कंपनी के तीन कर्ताधर्ता पकड़े

 

Noida: शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे ये लोग सुपरनोवा के करीब चार युवक, एक युवती को थार जीप पर बैठा कर वीडियो बना रहे थे। थार में तेज आवाज में गाना भी बज रहे थे। इसके बाद ट्रैफिक विभाग ने इनका चालान किया। इससे पहले भी रील बनाते हुए कई वीडियो वायरल हुए। जिनका चालान किया जा चुका है।
डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कार जयपुर एआरटीओ के यहां से रजिस्टर्ड है। करीब 7 महीने पहले इसका जयपुर में साजू के नाम पर रजिस्ट्रेशन हुआ है।

यहां से शेयर करें