Noida:यमुना डूब क्षेत्र बने हजारों अवैध फार्म हाउस तोड़े जाएंगे। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने नए सिरे से योजना बनानी शुरू कर दी है। प्राधिकरण जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई करेगा। संभवत: अगले महीने से चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई का सिलसिला शुरू होगा।
यह भी पढ़े : ऑनलाइन तेल मांगा रहे है तो सावधान! हो सकता है कि वो आपकी सेहत बिगाड़ दे
नोएडा में यमुना के डूब क्षेत्र में हजारों फार्म बन चुके हैं। प्राधिकरण ने भी डेढ़ साल पहले अपने सर्वे में एक हजार से अधिक फार्म हाउस होने की बात कही थी। पांच हजार के आसपास संख्या बताई जा रही है। यमुना के नजदीक तक अवैध फार्म हाउस बनने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस पर प्राधिकरण ने पिछले कुछ साल में कार्रवाई की है लेकिन धीमी गति से। अब बाढ़ आने पर यमुना पुस्ते तक जल आ गया था। फार्म हाउस का काफी हिस्सा जलमग्न हो गया। इनमें काफी नुकसान भी हो गया है। चूंकि यह अवैध बने हुए हैं और अब नए सिरे से सही होंगे। ऐसे में वे दोबारा से ठीक ढंग से बनें, इसके लिए ही इनको ध्वस्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर प्राधिकरण के नए सीईओ डॉ. लोकेश एम ने भूलेख विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। भूलेख विभाग (Land Department) ने इसको लेकर नए सिरे से योजना बनानी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े :नोएडा में पूर्व सीईओ रितु महेश्वरी के ये ख्वाब रह गए अधूरे
न्यायालय में भी प्राधिकरण बयां करेगा बाढ़ के हालात
इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी का कहना है कि अवैध फार्म हाउस तोड़े जाएंगे। इसको लेकर नए सिरे से योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई का सिलसिला शुरू होगा। कई फार्म हाउस मालिकों ने प्राधिकरण की तोड़ने की कार्रवाई के खिलाफ न्यायालय से स्टे ले रखा है। मालिकों ने न्यायालय से स्टे ये कहकर प्राप्त किया कि उन्होंने डूब क्षेत्र में निर्माण नहीं कर रखा है। इससे उनके फार्म हाउस तक पानी आने का मतलब ही नहीं। अब बाढ़ के दौरान कैसे हालात थे और पुस्ते तक पानी पहुंचने की ड्रोन से फोटोग्राफी कराई गई। बाढ़ से बिगड़े हालात की रिपोर्ट तैयार कर अब प्राधिकरण इसको मय सबूत न्यायालय में पेश कर स्टे हटवाने का प्रयास करेगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि तस्वीरों के जरिए स्पष्ट हो जाएगा कि ये फार्म हाउस डूब क्षेत्र में बने हुए हैं। ऐसे में जान-माल के नुकसान को देखते हुए इनका निर्माण अवैध है।
चरस-गांजे के गिरोह का है अड्डा
ये फार्म हाउस चरस-गांजे का व्यापार करने वालों के लिए भी फार्म हाउस अड्डे बन गए हैं। यहां ऐसे लोगों की आए दिन पार्टियां होती हैं। पिछले एक साल में पुलिस करीब तीन गिरोह को पकड़ खुलासा कर चुकी है।