shikohabad news अपनी नानी के यहां पढ़ रहा एक छात्र गायब हो गया। छात्र के परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। पीड़ित ने थाने में मामले की तहरीर दी है । पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अभिषेक (15 साल ) पुत्र शैतान सिह निवासी अतुर्रा थाना जसराना शंकरपुरी में अपनी नानी वीरावती के यहां कक्षा 8 की पढ़ाई कर रहा है। 6 जून को छात्र अपनी नानी के यहां से घर जाने की कहकर निकला था । जब छात्र घर नही पहुँचा, तो परिजनों को उसकी चिंता हुई । परिजनों ने छात्र को कई जगहों पर तलाश किया, लेकिन छात्र का कही सुराग नही लगा । पीड़ित पिता ने थाने में मामले की तहरीर दी है ।