नही रहें धरती पुत्र मुलायम सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री एंव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव यानि धरती पुत्र ने आज ग्रुरूग्राम के मेंदाता अस्पताल में आखिरी सांस ली। सुबह 8ः16 बजे मेंदाता अस्पताल की ओर से उनकी आखिरी सांस लेने का समय जारी किया गया है वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है

अपने नाम के अनुरूप थे मुलायम

अपने नाम के ही अनुरूप मुलायम सिंह यादव हमेशा अपने समर्थकों और विरोधियों के बीच भी मुलायम बने रहते थे स्थिति चाहे जो हो वे उससे आगे निकलने में महारथ हासिल थे। यही वजह है कि कट्टर प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद भाजपा हो या फिर बसपा, सभी से मुलायम सिंह यादव के अच्छे रिश्ते बने रहे। खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी। 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले संसद के आखिरी सत्र में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया था कि वह एक बार फिर से पीएम बनेंगे। 22 नवंबर, 1939 को सैफई में जन्मे मुलायम सिंह यादव करीब 5 दशकों तक यूपी के शीर्ष नेताओं में से एक बने रहे।

यहां से शेयर करें