मतगणना की सुरक्षा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी कोई चूक
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, बोले
ghaziabad news लोकसभा चुनाव के बाद आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के मद्देनजर जिला प्रशासन-पुलिस ने पुख्ता तैयारियां शुरू कर दी है। गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में आगामी 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह, एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद, बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अमित रंजन, जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकृष्ण शर्मा,जलकल महाप्रबंधक केपी आनंद आदि अधिकारियों के साथ मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियां का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आपसी समन्वय बनाते हुए मतगणना को सकुशल संपन्न कराए।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना के कार्य में सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, उपकरण, हथियार सहित अन्य अनावश्यक सामान मतगणना स्थल तक नहीं पहुंचना चाहिए। सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को आदेशित किया कि गर्मी में बढ़ते तापमान को देखते हुए मतगणना स्थल पर अधिक से अधिक फॉगिंग कराई जाए। इसके साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्मिक, राजनीतिक पार्टी के एजेंट,मीडिया कर्मियों सहित अन्य निर्वाचन से संबंधित लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसलिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए मतगणना को सकुशल संपन्न कराएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी में मतगणना स्थल के अलावा अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरे और स्क्रीन भी चेक किया। स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीनों को रखा गया है। मतगणना को लेकर पंडाल से लेकर अन्य व्यवस्थाएं पूरी की जा रही है। ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो सकें।