नो हेलमेट-नो फ्यूलः परिवहन विभाग की पहल का दिखने लगा असर, जानिए कितने लोगों की बचती है जान

Noida News: सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाया गया। जिसमें नो हेलमेट नो फ्यूल नौ सीट बेल्ट नो फ्यूल जैसी कार्रवाई की गई। अब इसका असर दिखने लगा है। सड़कों पर दुर्घटना के वक्त हेलमेट लगा होने के कारण दोपहिया वाहन चालक की जान बच रही है।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप परिवहन विभाग के मुख्य सचिव और परिवहन आयुक्त के निर्देशन में शुरू की गई पहल। नो हेलमेट-नो फ्यूल व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाने की अनिवार्ता प्रभावी रूप से लागू कराने के उद्देश्य से जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारीओं द्वारा किये गए अनुरोध पर सभी पेट्रोल पम्प पर नो हेलमेट नो फ्यूल की पहल रंग ला रही हैं। वही परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर के एआरटीओ डॉ सियाराम वर्मा ने सभी यूनिवर्सिटीज को जारी किये गए पत्र में कहा दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट व चारपहिया वाहन चालक बिना सीट बैल्ट के विद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर सकें। जिसका सभी यूनिवर्सिटी ने आदेश जारी कर परिवहन विभाग को आश्वासन देते हुए पत्र जारी किया हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दिये थे आदेश
आपको बता दें कि बीते 5 फरवरी 2025 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर जोर दिया गया। वही शासनादेश को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त बीएन सिंह के निर्देशन पर जहाँ एक तरफ गौतमबुद्ध नगर के सभी पेट्रोल पम्प पर नो हेलमेट नो फ्यूल लागू किया गया। एआरटीओ प्रशासन डॉ सियाराम वर्मा द्वारा गौतमबुद्ध नगर के सभी यूनिवर्सिटी को जारी किये गए प्रपत्र के अनुरूप विश्व विद्यालय के कुलपतिओं द्वारा दुपहिया वाहनों का बिना हेलमेट विद्यालय परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया। ं वही चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बैल्ट लगाए विश्व विद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
इन यूनिवर्सिटी को भेजे गए पत्र
गौतमबुद्ध नगर की यूनिवर्सिटी जिसमें मुख्य रूप से नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, गलगोटिया यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, शिवनादर यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, जे एस एस यूनिवर्सिटी नोएडा, बेनिट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, जे पी इंस्टिट्यूट एंड इनफार्मेशन टेक्निलोजी नोएडा, सिमोबिओसिस यूनिवर्सिटी व जीएल बजाज यूनिवर्सिटी ने परिवहन विभाग द्वारा व्यक्तिगत रूप से पत्र जारी किया गया था जिसके क्रम में गौतमबुद्ध नगर की यूनिवर्सिटीओं ने प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई। पहल को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से विश्व विद्यालय परिसर में दुपहिया वाहनों की नो हेलमेट व चारपहिया वाहनों को बिना सीट बैल्ट लगाए प्रवेश प्रतिबंधित करते हुए परिवहन विभाग को आश्वसत कर पत्र जारी किया हैं।
सामालिक सस्थाओं से भी कहा
वही समस्त गौतमबुद्ध नगर की सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ फोनरवा, कोनरवा, आरडब्लूए, एनईए, व सरकारी कार्यालयों में भी बिना हेलमेट व चारपाहिया वाहनों को बिना सीट बैल्ट के प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया हैं।

 

यह भी पढ़े : Noida Builder: काउंटी बिल्डर ग्रुप पर रेडः इनकम टैक्स विभाग के रडार पर आये प्रोपर्टी डीलर..

यहां से शेयर करें