अंडकोष में रक्त का संचार नहींः कैलाश अस्पताल में जर्मनी के छात्र का सफल ऑपरेशन

Noida News: आज यानी गुरूवार कोे जर्मनी से स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 15 वर्ष का छात्र नोएडा आया हुआ था। देर रात के समय विदेशी छात्र को बायें अंडकोष में बहुत तेज असहनीय दर्द हुआ। रात्रि के समय ही इनके अभिभावक कैलाश अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लेकर पहुंचे। वहां तुरंत जांच के दौरान पता चला कि उसके अंडकोष में रक्त का संचार नहीं हो पा रहा था, तुरंत ही अल्ट्रासाउंड (कलर डॉपलर) की जांच से स्पष्ट हो गया कि रक्त का संचार नहीं हो रहा है।

अस्पताल के वरिष्ठ प्रबंधक वी.बी.जोशी ने बताया कि यूरोलॉजिस्ट डा. प्रतीक महेश्वरी ने ऑपरेशन की सलाह देते हुये बताया कि इसे तत्काल प्रभाव से आॅपरेशन करके अण्डकोष बचाया जा सकता है। छात्र को तुरंत आॅपरेशन थियेटर में ले जाया गया और डाक्टरों ने कड़ी मेहनत से अण्डकोष में रक्त का संचार करा दिया। ये काली व नीली पड़ रही थी एवं अण्डकोष सही जगह पर फिक्स कर दिया। विदेशी छात्र अस्पताल में ठीक है एवं डाक्टरों की देखरेख में उसकी अस्पताल से छुट्टी करा दी गई है।
डा. प्रतीक माहेश्वरी ने बताया कि ऐसे मरीज तीन से छह घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचे जहां आपरेषन कर अण्डकोष बचाया जा सकता है। किसी भी मरीज को ऐसी परेशानी हो तो तुरंत अस्पताल आकर इलाज कराया जा सकता है। विदेशी छात्र के अभिभावक ने कैलाश अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ की भूरि-भूरि प्रशंसा की और अस्पताल को धन्यवाद किया कि इस मुसीबत से मेरे बच्चे को इलाज कर बचाया।

 

नोएडा की कानून व्यवस्था को लेकर डीसीपी से मिले सापाई, बताई खामियां

 

निर्दोषों की हत्या किसी धर्म का औचित्य नहीं दे सकती

यहां से शेयर करें