NMRC:12 रूटों पर चलेंगी 25 बसें, आमजन को मिलेंगी सुविधाएं
1 min read

NMRC:12 रूटों पर चलेंगी 25 बसें, आमजन को मिलेंगी सुविधाएं

 

नोएडा। मेट्रो स्टेशनों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग अलग इलाकों में आने जाने के लिए अब आमजन को परेशानी नही होगी। निधार्रित प्लान के तहत बस सुविधा से जिन्दगी आसान हो जाएंगी। 12 विभिन्न रूटों पर फीडर बसें चलाने का संशोधित प्लान तैयार हो चुका है। इसे मंजूरी के लिए नोएडा मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (NMRC) की प्रबंध निदेशक को भेजा गया है। पहले फेज के तहत 12 रूटों पर 25 बसों का संचालन करने के लिए अनुभवी कंपनी की तलाशी जा रही है। इसके लिए जल्द ही निविदा आमंत्रित की जाएगी।

बता दें कि NMRC ने बस चलाने के लिए के लिए टर्बन मोबिलिटी कंपनी को चुना था। अप्रैल में रूट निर्धारित कर दिए गए थे, मगर कंपनी के पास बस संचालन का अनुभव नहीं होने के कारण एनएमआरसी प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने निविदा निरस्त कर दी थी। तब अधिकारियों को संशोधित प्लान तैयार कर नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए थे। मामूली संशोधन के साथ पुरानी शर्तों को ही नए प्लान में शामिल किया गया है।

इस बार बस संचालन करने वाली कंपनी के लिए 5 साल का अनुभव अनिवार्य किया गया है। कंपनी को अपने खर्च पर बसों का संचालन करना होगा। खर्च निकालने के लिए विज्ञापन आदि से आमदनी का अधिकार दिया जाएगा। यात्रियों की सहूलियत के लिए एसी मिनी बसों का इंतजाम कंपनी को करना होगा।
टर्बन मोबिलिटी कंपनी को बस संचालन की जिम्मेदारी सौंपने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी थी। मगर, अचानक ही अनुभव की कमी का हवाला देकर निविदा रद कर दी गई। चार महीने का समय बस संचालन शुरू करने के लिए दिया गया था, लेकिन कंपनी ने एक महीने में ही रूटों पर बसें उतारने की तैयारी कर ली थी। अब नए सिरे से प्राधिकरण की शर्तों के मुताबिक नई कंपनी की तलाश करने और बसों का संचालन शुरू होने में महीनों लगने के आसार हैं।

यह भी पढ़े : हर घर जल’ कार्यक्रम ने डाला सकारात्मक प्रभाव: डब्ल्यूएचओ

 

निर्धारित किये गए ये रूट

नोएडा के लिए सेक्टर-51 से डीएलएफ मॉल, सेक्टर-51 से ओखला पक्षी विहार, सेक्टर-142 से सेक्टर-15ए, सेक्टर-51 से एक मूर्ति चैराहा ग्रेनो वेस्ट, सेक्टर-150 से परीचैक ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-63 से सेक्टर-104 जेपी अंडरपास। जबकि ग्रेटर नोएडा के लिए गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से हिंडन ब्रिज कुलेसरा, परीचैक से नवादा होकर वापस परीचैक, जगत फार्म से एक्सपो मार्ट होकर जगत फॉम-2, राइज चैक से नॉलेज पार्क-5 होकर राइज चैक, चार मूर्ति चैराहे से केपिटल एथेना, चार मूर्ति से मिलक लच्छी होकर चार मूर्ति पुलिस चैकी।

यहां से शेयर करें