धूमधाम से मना आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव

shikohabad news :   जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में सुबह श्री जी का अभिषेक हुआ। तत्पचात अष्ट द्रव्यों से सामूहिक पूजन हुआ। भक्तों के द्वारा आदिनाथ को लड्डू चढ़ाया गया। जिसमें लाडू की मुख्य बोली रेखा जैन धर्म पत्नी  गोपाल जी जैन ने ली।  लाडू के उपरांत सभी भक्तों द्वारा आरती एवम भक्ति की गई। सायं महाआरती का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल जैन, नरेंद्र जैन एसबीआई , शरद जैन, संजीव जैन, शैलेंद्र जैन बिजली विभाग, ज्ञानेंद्र जैन, बॉबी जैन, राजीव जैन, पंकज जैन नगर पालिका, पूनम जैन, पूजा जैन, पंकज, ज्ञानचंद्र जैन, राहुल जैन, प्रिंस जैन, संगीता जैन आदि भक्तगण मौजूद रहे।
यहां से शेयर करें