ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला ग्रीन शायर सोसाइटी के लोगों ने मंगलवार को बिना सुरक्षा स्विमिंग पूल शुरू करने का विरोध किया। इस देखते हुए मेंटेनेंस प्रबंधन में लाइफगार्ड (जीवन रक्षक) स्विमिंग पूल पर उपलब्ध होने का आश्वासन दिया। सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि मेंटेनेंस प्रबंधन ने एक नोटिस जारी किया। इसमें बताया गया कि 16 अप्रैल से स्विमिंग पूल शुरू किया जाएगा। इसका समय सुबह 6 से 10 बजे और शाम को 5 से 9 बजे समय तय होगा। नोटिस में सावधानी संबंधी दिशा निर्देश जारी किए। इसमें बताया गया कि स्विमिंग पूल का इस्तेमाल लोगे सावधानी से करें। कोई भी लाइफगार्ड स्विमिंग पूल पर मौजूद नहीं होगा।
Nirala Green Shire Society
सोसाइटी व्हाट्सएप ग्रुप पर विरोध
यह नोटिस मिलने के बाद से लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि बिना लाइफगार्ड के स्विमिंग पूल शुरू करना खतरे से खाली नहीं है। पूल में बच्चे भी नहाने के लिए जाते हैं। ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो उन्हें बचाने के लिए लाइफगार्ड मौजूद होना चाहिए। लोगों ने इसका जमकर सोशल मीडिया और सोसाइटी व्हाट्सएप ग्रुप पर विरोध जताया गया। मेंटेनेंस प्रबंधन से भी शिकायत की गई। निवासियों के इस विरोध को देखते हुए मेंटेनेंस प्रबंधन दोबारा नोटिस जारी कर स्विमिंग पूल संचालन के समय लाइफगार्ड मौजूद होने की जानकारी दी। निधार्रित समय के बाद लाइफगार्ड वहां से हटा दिया जाएगा। इसके बाद कोई स्विमिंग पूल का इस्तेमाल करेगा और कोई हादसा होने पर प्रबंधन की जानकारी नहीं होगी।
Nirala Green Shire Society
यह भी पढ़ें: Greater Noida: उचित दर दुकानों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ रही योगी सरकार