बसपा समेत नौ प्रत्याशियों ने लिए नामांकन फॉर्म

ghaziabad news जिले की 56- सदर विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को विजय कुमार अग्रवाल पुत्र बृज किशोर अग्रवाल निर्दलीय, शमशेर राणा पुत्र रामपाल राणा निर्दलीय, सत्यपाल चौधरी पुत्र स्वर्गीय विक्रम सिंह आजाद समाज पार्टी, आकाश गर्ग पुत्र परमानंद गर्ग निर्दलीय, परमानंद गर्ग पुत्र गंगा चरण गर्ग पार्टी बसपा, रवि कुमार पांचाल पुत्र रोशन लाल सुभाष भारतीय समाजवादी पार्टी ने चालान जमा कर फॉर्म खरीदा। जबकि अशोक शर्मा पुत्र बीपी शर्मा निर्दलीय, मिथुन जायसवाल पुत्र मोहनलाल जायसवाल निर्दलीय व चरण सिंह पुत्र बलुवाराम रिपब्लिक पार्टी आॅफ इंडिया ने भी चालान फार्म खरीदा।
प्रशासन ने बताया कि एक राष्ट्रीय पार्टी प्रत्याशी, तीन राज्य स्तरीय पार्टी के प्रत्याशी व पांच निर्दलीय प्रत्याशियों ने फार्म खरीदे है। जबकि छह प्रत्याशियों ने चालान जमा कर विक्रम फार्म प्राप्त किया है।

यहां से शेयर करें