निक्की भाटी हत्याकांड, सिरसा गांव में शोक सभा, सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Dadri News: गांव सिरसा में 21 अगस्त को हुई निक्की भाटी की हत्या के बाद मंगलवार को गांव में शोकसभा आयोजित की गई। इसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर निक्की भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित की। गमगीन माहौल में ग्रामीणों ने उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

गौरतलब है कि 21 अगस्त को निक्की भाटी की ज्वलनशील पदार्थ डालकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति विपिन, सास दया, ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।श्रद्धांजलि सभा में ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवार को न्याय दिलाने की मांग दोहराई।

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में ‘थैंक्यू’ कहना पड़ा भारी, 22 साल की छात्रा ने बताई डरावनी आपबीती

यहां से शेयर करें