Nikki Bhati Murder Case: ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र में हुई निक्की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। अब इस मामले में पुलिस ने फरार जेठ और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। आज यानी सोमवार को पुलिस ने पहले जेठ को पकड़ा, इसके कुछ समय बाद ही ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने विवाहिता की जलाकर मर्डर के मामले में वांछित चल रहे जेठ रोहित भाटी को सिरसा टोल चैराहा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे। अब तक इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार किया, इसके बाद सास दया को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। सास को आज न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
वहीं, गोपनीय सूचना की मदद से फरार ससुर सत्यवीर (55) को सिरसा चैराहा के पास से गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतरू संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र भेजा है। आयोग ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और तीन दिनों के अंदर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। साथ ही निष्पक्ष जांच और पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
वहीं, रविवार को पत्नी निक्की को जिंदा जलाने का आरोपी पति विपिन भाटी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर ज्वलनशील पदार्थ (थिनर) बरामद करने के लिए उसे लेकर सिरसा गांव गई थी। वहीं, घायल विपिन को देखने पहुंची उसकी मां और आरोपी दया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने विपिन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया, मुखबिर की सूचना और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिये आरोपी विपिन को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस जब विपिन को मेडिकल कराने के लिए ले जा रही थी तभी उसने भागने की कोशिश की। पुलिस ने मुठभेड़ की और उसे पकड़ लिया।
पुलिस रविवार दोपहर 12 बजे ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी कराने के लिए उसे एक खेत पर लेकर पहुंची थी। तभी सिरसा चैराहे के पास आरोपी ने जिम्स चैकी इंचार्ज दरोगा वरुण की पिस्तौल निकालकर दो गोलियां दाग दीं और भाग निकला। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पैर में गोली लगने के बाद आरोपी वहीं गिर गया।
वीडियो हो रहा वायरल
एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है कि जिस वक्त निक्की जली उस दौरान पति विपिन घर पर मौजूद नहीं था। हालांकि पुलिस फ़िलहाल इस तरह की सभी बातों से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि यदि ऐसा कुछ है तो जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो का सफर होगा महंगा, हर लाइन पर 1 से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी

