NIA’s Screws : दिल्ली-यूपी समेत कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी

NIA’s Screws : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। एजेंसी ने पीएफआई के ऊपर यह कार्रवाई देशभर में उसके ठिकानों पर की है। छापेमारी दिल्ली एनसीआर, यूपी, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान में पीएफआई से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर चल रही है।

NIA’s Screws :

NIA की टीम पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में मुमताज बिल्डिंग में सर्चिंग कर रही है. NIA के साथ लोकल पुलिस भी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस इमारत में धार्मिक सामग्री छापने का काम होता रहा है. पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया पर केंद्र सरकार ने बैन लगाया हुआ.

केस नंबर 31/2022 में हुई की छापेमारी
एनआईए सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी एजेंसी के केस नंबर 31/2022 में की गई है, जो पीएफआई और उसके नेताओं और कैडरों की हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्तता से संबंधित है। सभी आरोपी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों के उद्देश्य से इकट्ठे हुए थे।

NIA’s Screws :

मुंबई में वाहिद शेख के घर पहुंची NIA
NIA की टीम ने मुंबई के विकरोली में पीएफआई से जुड़े वाहिद शेख के घर पर छापेमारी के लिए पहुंचे. हालांकि, वाहिद शेख गेट नहीं खोल रहा है. उसका कहना है कि NIA के अधिकारी पहचान पत्र दिखाएं और उसे लीगल नोटिस भेजे, इसके बाद वह अपने वकील से बात करेगा. वाहिद शेख मुंबई हमले में अभियुक्त था, हालांकि, बाद में वह बरी कर दिया गया था.

यूपी के शहरों में छापेमारी
UP के लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर, हरदोई में भी छापेमारी की गई है. लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में तीन घरों में छापेमारी की है. एनआईए की टीम के साथ सुरक्षाबलों की टीम और स्थानीय पुलिस भी मौजूद है.

फुलवारीशरीफ में हुई थी एफआईआर दर्ज
हालांकि, एनआईए के अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और ज्यादा कुछ बोलने से इनकार किया। मामला शुरू में 12 जुलाई, 2022 को फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर के रूप में दर्ज किया गया था। इसके बाद एजेंसी ने मामले को फिर से पिछले साल 22 जुलाई को दर्ज किया था।

NIA’s Screws :

क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला बिहार के फुलवारी शरीफ से जुड़ा हुआ है. यहां पीएफआई कैडर से जुड़े कई आरोपी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने से पहले ट्रेनिंग सेशन चला रहे थे. इस मामले में 12 जुलाई को फुलवारी शरीफ थाने द्वारा मामला दर्ज किया था. इसके बाद इसे NIA को ट्रांसफर किया गया था. इसके बाद देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. जांच एजेंसी द्वारा इसी मामले में तनवीर रजा उर्फ बरकती और मोहम्मद आबिद उर्फ आर्यन को गिरफ्तार भी किया गया था.

NIA’s Screws :

यहां से शेयर करें