NIA Raid : खालिस्तान समर्थकों की तलाश, 6 राज्यों में 50 ठिकानों पर NIA की छापे मरी
1 min read

NIA Raid : खालिस्तान समर्थकों की तलाश, 6 राज्यों में 50 ठिकानों पर NIA की छापे मरी

NIA Raid : नई दिल्ली | खालिस्तानी संगठनों और उनसे जुड़े आतंकियों पर भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा नकेल कसने की कवायद जारी है. जांच एजेंसियां विदेश के साथ-साथ देश में भी लगातार सर्च ऑपरेशन जारी हैं.   चर्चा है कि टीम खालिस्तान समर्थकों की तलाश या उस संबंध में सुराग जुटाने के लिए आई है।

NIA Raid :

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि कुछ लोगों से सूचना मिली है मगर, अभी एनआइए ने संपर्क नहीं किया है। यदि स्थानीय पुलिस से मदद मांगी गई तो टीम भेज देंगे। इससे पहले अमृतपाल प्रकरण में भी स्थानीय जुड़ाव सामने आ चुका। मार्च में फरार होने के दौरान अमृतपाल उत्तराखंड होते हुए स्थानीय बड़ेपुरा गुरुद्वारा आया था। यहां से सेवादार जोगा सिंह उसे कार से पंजाब ले गया था। बाद में जोगा सिंह वहीं गिरफ्तार हुआ था।

एनआईए के सूत्रों के मुताबिक राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली के करीब 50 जगहों पर ये छापेमारी चल रही है. वहीं इस छापेमारी में एनआईए ने पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है.

NIA Raid :

सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तानी चरमपंथियों से जुड़े गैंगस्टर्स के हवाला ऑपरेटर्स और लॉजिस्टिक कॉर्डिनेटर की धरपकड़ के लिए पंजाब में 30, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2 और दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक ठिकाने पर छापेमारी की गई है.

NIA Raid In Pilibhit :

सूत्रों के मुताबिक, NIA ने खालिस्तान- आईएसआई और गैंगस्टर नेक्सस पर कई इनपुट्स इक्कठा किए हैं. अब तक जितने भी गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों को UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ में पता चला कि इस गैंगस्टर-खालिस्तानी नेक्सस का इस्तेमाल टेरर फंडिग, हथियार सप्लाई के साथ-साथ विदेशी धरती से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है. ऐसे में NIA ने अब विदेशी धरती से चल रहे खालिस्तानी और गैंगस्टर के समर्थकों पर बड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया है.

NIA Raid :

यहां से शेयर करें