ghaziabad news राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (आरकेजीआईटी), गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर का 36 घंटे का तकनीकी महोत्सव नेक्सजेन हैकथॉन 2025 शनिवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन 4 से 6 सितम्बर तक चला , जिसमें देशभर की चयनित 30 टीमों ने भाग लेकर नवाचार, तकनीकी दक्षता और समस्या समाधान की क्षमता का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ (आईएएस) ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों का ऐसे आयोजनों में भाग लेना हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण है।
इन विजेता टीमों को मिला नकद पुरस्कार
ऋ प्रथम पुरस्कार ( 50,000) : टीम 227
ऋ द्वितीय पुरस्कार ( 30,000) : टीम फुलस्टैक रोस्टर्स
ऋ तृतीय पुरस्कार ( 20,000) : टीम फुलस्टैक रोस्टर्स (समान स्कोर के आधार पर)
ऋ सांत्वना पुरस्कार ( 10,000) : टीम पायथनियर्स
ghaziabad news

