New Year’s Eve nationwide gig workers strike: नए साल की पूर्व संध्या पर देशभर में फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के डिलीवरी पार्टनर्स की हड़ताल शुरू हो गई है। स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट, जेप्टो, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स से जुड़े गिग वर्कर्स ने वेतन, कार्य घंटे, सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा लाभों की मांग को लेकर यह हड़ताल बुलाई है। इस हड़ताल से न्यू ईयर ईव पर घर बैठे पार्टी के लिए ऑर्डर करने वालों को दिक्कत हो सकती है।
हड़ताल के प्रभाव को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म्स ने डिलीवरी पार्टनर्स को विशेष इंसेंटिव की पेशकश की है। जोमैटो ने शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक पीक ऑवर्स में प्रति ऑर्डर 120 से 150 रुपये तक का पेआउट देने का ऐलान किया है। साथ ही, पूरे दिन में 3000 रुपये तक की कमाई का वादा किया गया है और ऑर्डर रिजेक्ट करने पर पेनल्टी भी माफ कर दी गई है।

स्विगी ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मिलाकर 10,000 रुपये तक की कमाई का ऑफर दिया है, जिसमें न्यू ईयर ईव की पीक ऑवर्स में 2000 रुपये तक का इंसेंटिव शामिल है। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने भी हड़ताल और साल के अंत की मांग को देखते हुए इंसेंटिव बढ़ाए हैं।
वर्कर्स यूनियनों का कहना है कि कम होती कमाई, लंबे कार्य घंटे, असुरक्षित ‘10 मिनट डिलीवरी’ मॉडल और आईडी ब्लॉक करने जैसी समस्याओं से वे परेशान हैं। इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स और अन्य यूनियनों ने यह हड़ताल बुलाई है। इससे पहले 25 दिसंबर को भी ऐसी हड़ताल हुई थी, जिसमें कुछ शहरों में स्थानीय स्तर पर असर दिखा था।
आज शाम तक कई शहरों से डिलीवरी में देरी या ऑर्डर कैंसिल होने की शिकायतें आ रही हैं, खासकर बड़े शहरों में जहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ऑर्डर पीक पर होते हैं। हालांकि, बढ़े इंसेंटिव के कारण कई डिलीवरी पार्टनर्स लॉगिन हैं और प्लेटफॉर्म्स का दावा है कि सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।
नए साल की पार्टी प्लान करने वालों को सलाह है कि पहले से ऑर्डर कर लें या वैकल्पिक व्यवस्था रखें। हड़ताल के बीच प्लेटफॉर्म्स और वर्कर्स के बीच बातचीत की कोई तत्काल खबर नहीं है, लिहाजा गतिरोध बना हुआ है।

