1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का नया तरीका, गैस सिलेंडर के रेट में होगा बदलाव, जानें क्या क्या होने वाले है बदलाव
आतौर पर हर महीने की 1 तारीख मिडिल क्लास के लिए खास होती है। लेकिन 1 जून वाहन चालकों वालों के लिए भी खास है। नए नियम 1 जून से लागू करने की प्लानिंग सरकार की है। जिनका सीधा सरोकार आम जनता से है। बता दें कि हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के रेटों में बदलाव किया जाता है। इनं दिनों चुनावी टाइम चल रहा है। जिससे अंदांज लगाया जा रहा है कि इस बार घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कुछ कटौती की जा सकती है। हालांकि अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है
ये है नियम नंबर 1
1 जून आने में सिर्फ एक सप्ताह शेष बचा हैं। 1 जून के बाद यदि किसी ने भी अपने 18 साल से कम के बच्चे को वाहन दिया तो अभिभावकों की मुश्किले बढ सकती है। नए नियमों के मुताबिक उन पर न सिर्फ केस चलेगा बल्कि अब 25000 रुपए का मोटा जुर्माना भी उन्हें भरना होगा। इसलिए अपने कम उम्र के बच्चों को वाहन देने से पहले नियम जान लेना जरूरी है। इसके अलावा अब डीएल बनवाने के लिए आपको आरटीओं दफ्तर के चक्कर काटने से भी राहत मिल जाएगी। अब निजी ड्राइविंग स्कूल संचालक ही आपका टेस्ट प्रमाणपत्र जारी कर सकेंगे। जिसके बाद ऑनलाइन आपके घर ही डीए पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़े : Youtuber elvish yadav के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, नोएडा पुलिस ने किया बड़ा दावा
ये है नियम नंबर 2
1 जून को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जातापिछली बार कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में कुछ कटौती की गई थी. लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार घरेलू सिलेंडर के दामों में कुछ कटौती होना तय माना जा रहा है। हालांकि पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से ऐसी कोई घोषणा अभी तक नहीं हुई है। इसके लिए 1 जून का इंतजार करना जरूरी है। बताया जा रहा है कि चुनाव के पांच चरण बीत चुके हैं। सिर्फ दो ही चरण शेष हैं। इसलिए अब पेट्रोलियम कंपनीज आम जनता को कुछ राहत देने के मूड़ में हैं।
ये है नियम नंबर 3
आपको बता दें कि वर्तमान समय में आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण डॅाक्यूमेंट है। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर नौकरी लगने तक आधार की जरूत होती है। सरकार ने आधार में फ्री करेक्शन के लिए लिए अंतिम तारीख को एक्सटेंड कर दिया था। जिसके बाद अब 14 जून तक आधार को फ्री मे अपडेट कर सकते हैं। इसलिए यदि आपने अभी तक भी अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो समय रहते कर सकते हैं। अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं।