ठगी का नया तरीका: DDA फ्लैट पंजीकरण के नाम पर 25 हजार ठगे
1 min read

ठगी का नया तरीका: DDA फ्लैट पंजीकरण के नाम पर 25 हजार ठगे

गाजियाबाद । इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जालसाजों ने एक युवती से फ्लैट का online registration करने के बहाने 25 हजार रुपये ठग लिए। युवती ने इंदिरापुरम थाने में साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। अहिंसाखंड में निहो स्कॉटिस सोसाइटी निवासी सिल्की जैन ने बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर फ्लैट बुक करने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया साइट खोलकर कर सारी जानकारी भर दी। सारी जानकारी देने के बाद पीड़िता को 25 हजार रुपये की राशि भरने के लिए बोला गया। वेबसाइट पर दिए गए खाते में 25 हजार रुपये की धनरा?शि भी जमा करा दी।

 

बाद में पता चला कि वेबसाइट और खाता संख्या दोनों फर्जी है। जालसाजों ने डीडीए से मिलती जुलती ही वेबसाइट बना रखी थी। इससे उनको अपने साथ धोखाधड़ी होने का पता चला। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

यहां से शेयर करें