Noida Police Commissioner : गौतमबुद्धनगर में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस बल को नई गाड़ियां दी गई है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 से हरी झंडी दिखाकर 14 नए पुलिस वाहनों को रवाना किया गया। ये सभी वाहनों की सहायता से अपराध नियंत्रण करने व पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी जिससे कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। रवाना की गई सभी गाड़ियों में से 10 बोलरों गाड़ियों को विभिन्न थानों व एस्कॉर्ट के लिए तथा 4 नियो गाड़ियों को पुलिस अफसरांे के कार्यालय व वीआईपी सेल को उपलब्ध कराया गया है।
सभी वाहनों के मिलने से संबंधित सभी थानों पर पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा एवं नोएडा पुलिस भी और अधिक आधुनिक व सक्षम बनेगी। साथ ही पुलिस की गतिशीलता में भी वृद्धि होगी। सभी वाहनों में फर्स्ट एड किट के साथ, जीपीएस व अन्य उपकरण भी लगे है। इससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में घायल व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जा सके।
’इस मौके अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, डीसीपी मुख्यालय एवं सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह, स्टाफ ऑफिसर एवं अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा आशुतोष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।