संजय मिश्रा की ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का नया पोस्टर रिलीज

Poster Release:

Poster Release: अभिनेत्री महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। उनकी आगामी फिल्म का नाम है ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’, जिसकी पहली झलक पोस्टर के साथ पहले ही जारी की जा चुकी थी। अब फिल्म के निर्माताओं ने इसका दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया है, जो मशहूर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के क्लासिक पोस्टर की याद दिलाता है। जिस तरह डीडीएलजे के पोस्टर में काजोल किताब और शाहरुख खान गिटार थामे नजर आए थे, वैसे ही महिमा और संजय भी नए पोस्टर में उसी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।

Poster Release:

पोस्टर के कैप्शन ने खींचा ध्यान

अभिनेता संजय मिश्रा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “हो ले जायेंगे ले जायेंगे, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे। अरे रह जायेंगे रह जायेंगे, पैसेवाले देखते रह जायेंगे।” पोस्टर में महिमा और संजय एक-दूसरे की पीठ से टिके बैठे हैं, दोनों के हाथों में किताबें हैं, जो एक मजेदार और नॉस्टैल्जिक अहसास दे रहा है। फिल्म का निर्देशन सिद्धांत राज कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स ने अब तक इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।

फैंस के बीच बढ़ा उत्साह

‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का नया पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। दर्शक इस अनोखी जोड़ी को एक साथ देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। पोस्टर के जरिए फिल्म ने लोगों के दिलों में जिज्ञासा और हंसी दोनों जगा दी है, और अब सबकी नजरें इसकी रिलीज डेट पर टिकी हैं।

Poster Release:

Chess World Cup: अर्जुन एरिगैसी और हरिकृष्णा प्री-क्वार्टरफाइनल में, प्रज्ञानंधा टाईब्रेक में बाहर

यहां से शेयर करें