नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के भविष्य के लिए खतरा:शर्मा
अटेवा ने पुरानी पेंशन बहाल के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान, सेल्फी प्वाइंट में दिया समर्थन
Ghaziabad news : अटेवा (आॅल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन) पेंशन बचाओ मंच ने बुधवार को जनपद में जनसंपर्क अभियान के तहत डोर- टू-डोर जाकर सरकारी कर्मचारियों से जनसंपर्क किया।
उन्होंने पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन में भाग लेने की अपील की। इस दौरान महिला जिला अस्पताल, एमएमजी हॉस्पिटल गाजियाबाद एवं शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर जिला कार्यकारिणी अटेवा की टीम ने जनसंपर्क अभियान चलाकर सरकार से कुछ सवाल पूछे गए। इस दौरान अटेवा द्वारा बनाए गए पेंशन बहाल को लेकर सेल्फी प्वाइंट पर सैकड़ों लोगों ने फोटो खिंचवाकर अपना समर्थन दिया।
जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि सरकार की नई पेंशन स्कीम किसी भी बिंदु से राजकीय कर्मचारियों के हित में नहीं है। इसमें रिटायरमेंट के बाद उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है। इसलिए पेंशन की पुरानी व्यवस्था लागू कराने को राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चलाया जा रहा है। 2024 में नए लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे मौके पर अगर सारे सरकारी कर्मचारी एक साथ आकर प्रमुखता से अपनी बात उठाएं, तो सरकार को उनकी मांग माननी ही पड़ेगी। देश की रक्षा में लगे अर्ध सैनिक बलों, पुलिस वालों को पेंशन का अधिकार क्यों नहीं है। जबकि वह हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान तक गवा देते है। एक दिन के विधायक ,सांसद को जीवन भर पेंशन तो 30 से 35 वर्ष की सेवा करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सिर्फ टेंशन क्यों नहीं दिया जाता है। वन नेशन वन पेंशन क्यों नहीं, पुलिस, शिक्षक, डॉक्टर, अधिकारी एवं कर्मचारी को पुरानी पेंशन अधिकार क्यों नहीं है।
Ghaziabad news
जबकि नेताओं को पुरानी पेंशन कर्मचारियों को एनपीएस आखिर क्यों?, सरकारी कर्मचारी की धनराशि का निवेश शेयर मार्केट की सट्टेबाजी में क्यों?, देश की नई पीढ़ी के लिए निजीकरण ठेकेदारी प्रथा आखिर क्यों?, निजीकरण से देश की नई पीढ़ी का भविष्य अंधकार में धकेलना का क्यों प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने मांग की देश के अंदर वन नेशन, वन पेंशन लागू की जाए।
इस मौके पर रामशेष वर्मा (जिला महामंत्री अटेवा), एसपी वर्मा जिला अध्यक्ष डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, प्रवीण त्यागी, सीबी सिंह, अमरनाथ, पुष्पा सचान, हिना विक्टर, सुनीता, दुर्गेश नंदनी, चेतन शर्मा, रेखा शर्मा (सयुक्त मंत्री लोनी), एसपी सिंह (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अटेवा), जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौहान, संजय चौधरी (ब्लॉक अध्यक्ष मुरादनगर), विनोद कुमार यादव (ब्लॉक महामंत्री लोनी), रेखा शर्मा (संयुक्त मंत्री लोनी), रिंकी गुप्ता (जिला सोशल मीडिया प्रभारी), मनोज रुहेला (जिला आॅडिटर) आदि मौजूद रहे।