नवागत डीएम ने संभाली जिले की कमान, कोषागार में ग्रहण किया चार्ज 
1 min read

नवागत डीएम ने संभाली जिले की कमान, कोषागार में ग्रहण किया चार्ज 

Firozabad news : नवागत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बुधवार को पूर्वान्ह में जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया है । उन्होने निरीक्षण भवन पहुंचकर सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। उसके पश्चात् जिलाधिकारी ने कोषागार पहुंच कर डबल लॉक का  विधिवत चार्ज लिया। नवागत जिलाधिकारी वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। जिलाधिकारी के रूप में यह जनपद उनका तीसरा जनपद है। इससे पूर्व वह हाथरस व कुशीनगर के जिलाधिकारी रह चुके है । इसके अतिरिक्त वह शासन के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके है। नवागत डीएम रमेश रंजन ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् उन्होने अपने कार्यालय में बैठकर जिले के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होने अलग-अलग अधिकारियों से वार्ता कर उनके द्वारा किए जा रहें कार्यों को जाना।
Firozabad news
         उन्होने मुख्य विकास अधिकारी से जनपद में किए जा रहें विकास के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार उन्होने डिप्टी कलेक्टर व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियो को लेकर जानकारी प्राप्त की और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ कार्य करें । उन्होने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को सुलभता से मिलें और जनपद की बेहतर कानून व्यवस्था के साथ जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, शिकोहाबाद आदेश सिंह सागर, एसडीएम सदर कृति राज समेत समस्त उप जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर ने पुष्प गुच्छ देकर नवागत जिलाधिकारी का स्वागत किया।
नौ माह का रहा पूर्व डीएम का कार्यकाल  –
निवर्तमान जिलाधिकारी डाॅ. उज्जवल कुमार का शासन ने सोमवार देर रात विशेष सचिव सूक्ष्म, लघु मध्यम, उद्यम विभाग के निदेशक पद पर तबादला कर दिया था । उनके स्थान पर कौशल विकास विभाग में विशेष सचिव रमेश रंजन को फिरोजाबाद का नया जिलाधिकारी बनाया गया था। उज्जवल कुमार ने 11 जून 2023 को फिरोजाबाद जिले में कमान संभाली थी ।
Firozabad news
यहां से शेयर करें