New Delhi G-20 Summit:निगरानी में रहेगी दिल्ली, चप्पे-चप्पे पर रहेगा पहरा

जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा करेगा सेना का काउंटर ड्रोन सिस्टम, बम डिफ्यूजल स्क्वॉड-स्निफर डॉग भी तैनात
New Delhi। 9-10 सितंबर को होने वाली जी-20 समिट की सुरक्षा भारतीय सेना का खोजी दस्ता और बम निरोधक दस्ता करेगा। सेना सूत्रों के मुताबिक सेना ने ड्रोन के जरिए होने वाले संभावित हमलों को रोकने के लिए काउंटर-ड्रोन सिस्टम भी तैनात किया है।
इसके अलावा जी-20 सम्मेलन के 2 दिनों तक चलने वाले मुख्य आयोजन में दिल्ली पुलिस के जवानों और वॉलेंटियर्स समेत 40 हजार लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। उधर, पश्चिम बंगाल की उट ममता बनर्जी राष्ट्रपति के जी-20 डिनर में शामिल होंगी। डिनर 9 सितंबर को होना है।
दिल्ली नगर निगम एमसीडी ने सौंदर्यीकरण अभियान के तहत दीवारों और मकानों-दुकानों, फ्लाईओवर की दीवारों समेत कई जगहों से 3,254 पोस्टर हटाए। इसके अलावा आठ जगहों स्क्रैप मैटेरियल से बनी स्टेच्यू लगाई गई हैं। इसके अलावा पब्लिक वॉल्स पर भारत की सांस्कृतिक विरासत और चंद्रयान-3 की सॉफ्ट-लैंडिंग वाले म्यूरल्स लगाए हैं।

यह भी पढ़े : Crime News:बंद मकान एवं फैक्ट्री में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

राष्ट्रपति के डिनर में शामिल होंगी ममता बनर्जी
एमसीडी ने एक बयान में कहा है कि इस दौरान 1651.5 मीट्रिक टन मलबा और डिमोलिशन वेस्ट भी हटाया गया है। मूर्तिकार राधाकृष्ण स्थापति ने बताया कि 18-20 टन वजनी नटराज की ब्रॉन्ज स्टेच्यू बनाने के लिए लॉस्ट-वैक्स कास्टिंग मैथड का इस्तेमाल किया गया है। इस मूर्ति को पूरा करने में 100 से ज्यादा कलाकारों को सात महीने और लगभग 3.25 लाख घंटे लगे। इसे बनाने में लगभग 10-12 करोड़ का खर्च आया।

 
चोल कालीन लॉस्ट-वैक्स कास्टिंग मैथड (मधुच्छिष्ट विधान) का इस्तेमाल सिंगल पीस मूर्तियां बनाने के लिए किया जाता है, जिसका मतलब है कि नटराज की मूर्ति में कोई वेल्डेड हिस्सा नहीं है।
एजुकेशन डिपार्टमेंट को निर्देश- शहर में ही रहें
जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 7 सितंबर से 10 सितंबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। लेकिन, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को इस दौरान शहर में ही रहने की हिदायत दी गई है, ताकि किसी भी संभावित आवश्यकता को पूरा करने के लिए वे उपलब्ध रहें।
दिल्ली गवर्नमेंट के सर्कुलर में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को फोन पर उपलब्ध रहना होगा। इस बीच उन्हें किसी तरह की बाहरी छुट्टी नहीं दी जाएगी, क्योंकि किसी भी वक्त उनकी जरूरत पड़ सकती है।

यह भी पढ़े : Noida Court Verdict:डबल मर्डर में पूरे परिवार को आजीवन कारावास,जानें पूरा मामला


सुप्रीम कोर्ट, विदेश मंत्रालय और इंडिया गेट भी रहेगा बंद
दिल्ली-एनसीआर में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक पब्लिक हॉलिडे की घोषणा की गई है। उससे पहले 7 सितंबर को जन्माष्टमी की सरकारी छुट्टी है। इतना ही नहीं, कार्मिक मंत्रालय ने पिछले महीने जारी आदेश में कहा था कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। इस लिस्ट में सुप्रीम कोर्ट, मेट्रो स्टेशन, दूरदर्शन टावर-1, दूरदर्शन टावर-2, भारत संचार भवन, चुनाव आयोग आॅफिस, विदेश मंत्रालय आॅफिस, केजी मार्ग, आर्ट म्यूजियम, नेशनल साइंस सेंटर, इंडिया गेट और पटियाला हाउस कोर्ट शामिल हैं। इन इमारतों को 8 सितंबर की सुबह 9 बजे खाली करा दिया जाएगा।
ट्रैफिक के लिए जारी हुआ गजेट नोटिफिकेशन
7 सितंबर की रात से मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड पर माल वाहक, कॉमर्शियल, इंटर स्टेट बस, लोकल सिटी बस डीटीसी और डीआईएमटीएस बसें नहीं चलेंगी। 10 सितंबर की रात तक प्रगति मैदान टनल के अंदर ट्रैफिक आॅपरेशन होगा।
दूध, सब्जियों, फल, मेडिकल जैसी जरूरी चीजों को ले जाने वाले मालवाहकों को लीगल नो-एंट्री परमिट के साथ ही दिल्ली में एंट्री दी जाएगी।
दिल्ली में पहले से मौजूद बसों समेत सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स को रिंग रोड और दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर जाने दिया जाएगा।
किसी भी टीएसआर और टैक्सी को 9 सितंबर की सुबह 5 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक शहर में एंट्री नहीं होगी।
हालांकि, होटलों में वैलिड बुकिंग वाले, रहवासियों, टूरिस्ट व्हीकल और रेलवे स्टेशन जाने वाली टैक्सियों को शहर के अंदर जाने की परमिशन होगी। आर्म्ड फोर्सेस, पैरामिलिट्री, पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट, फायर टेंडर, एम्बुलेंस और रोड मेंटेनेन्स, इलेक्ट्रिसिटी, पानी या सीवेज लाइन, कम्युनिकेशन नेटवर्क जैसी इमरजेंसी सर्विस की गाड़ियों को पूरी दिल्ली में आने-जाने दिया जाएगा।

यह भी पढ़े :Bollywood: भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘Thank you for coming’ का Trailer release, 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में

120 से ज्यादा फ्लाइट्स पर होगा असर
8-10 सितंबर के दौरान लगभग 120 उड़ानें प्रभावित होने की संभावना है। डीआईएएल राजधानी में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को आॅपरेट करता है। यहां से रोजाना लगभग 1,300 फ्लाइट्स चलती हैं। 26 अगस्त को डीआईएएल ने कहा था कि उसे 8 सितंबर से तीन दिनों के दौरान करीब 160 आने और जाने वाली डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल करने के लिए एयरलाइंस से आवेदन मिले थे।

30 से ज्यादा देशों के होंगे प्रमुख शामिल
भारत, ग्रुप के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इसमें 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों, यूरोपीय संघ और आमंत्रित अतिथि देशों के अधिकारियों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेने की संभावना है।
दिल्ली विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार

यहां से शेयर करें