नई दिल्ली। उत्तरी मैसेडोनिया (north macedonia) के विदेश मंत्री बुजर उस्मानी (Foreign Minister Bujar Usmani) ने उपराष्ट्रपति निवास में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि चर्चा में भारत और उत्तरी मैसेडोनिया के बीच ऐतिहासिक संबंधों, बहुलवाद और कानून के शासन के साझा मूल्य और दोनों देशों के लोगों के बीच अद्वितीय सांस्कृतिक जुड़ाव पर आधारित मधुर संबंधों को रेखांकित किया गया।